देपालपुर : बेटमा के पास एक पेट्रोल पंप पर कल रात एक अचेत हालत में मिला व्यक्ति।
उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। म्रतक कोन है इसकी शिनाख्त नही हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार म्रतक की उम्र करीब 45 साल है,वह झलारिया पेट्रोल पंप पर बेहोश हालत में पड़ा था । 108 एम्बुलेंस से उसे एमवाय अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। इन दिनों लॉक डाउन की वजह से आवागमन के साधन नही मिल रहे है। और अन्य शहरो में रुके हुई लोग अपने घर जाने की चाहत में सेंकडो किलोमीटर का रास्ता पेदल निकल रहे है । अशंका है कि यह म्रतक भी ऐसा ही कोई मुसाफिर था।
सी एन आई न्यूज़ देपालपुर से राहुल राठोर की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.