परिवहनकर्ता ड्राइवर हेल्परो को खदान के प्रवेश द्वार में हि सेनेटाईज करें
रायगढ़ (राजा शर्मा CNI NEWS) : जिस तरह से रायगढ़ जिला की सरहदी जिला से खबर मिल रही है कि कोरोना वायरस के मरीज पाए जा रहे हैं इस खबर को गंभीरतापूर्वक लेते हुए रायगढ़ एसईसीएल प्रबंधन को भी सतर्क एवं सावधान होने की आवश्यकता है क्योंकि जिले में सभी कोयला खदानों से परिवहनो के माध्यम से कोयला फैक्ट्रियों में पहुंचाया जा रहा है तथा फैक्ट्रियों में सभी तरह के जरूरतमंद सामग्री अन्य प्रदेशों से परिवहन के माध्यम से आ रहे हैं तथा परिवहनकर्ता ड्राइवर हेल्पर जगह-जगह भोजन के लिए होटलो ढाबो मे रुक रहे है शोसल डिस्टेनंसिग साफ सफाई सैनिटाइजर आदि बचाव एवं सुरक्षा के कितने इंतजाम ढाबा संचालको द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है जिसकी किसी प्रकार जानकारी प्रशासन को नहीं है जिस तरह फैक्ट्रियों में कोयले की कमी ना होने पाए तथा परिवहन के माध्यम से ड्राइवर हेल्परो की भी मजबूरी है ढाबों में भोजन करना इन सब गंभीरता को देखते हुए कोयला खदानों के प्रवेश द्वार कांटा घरों में ही ड्राइवर हेल्परो को कड़ाई से नियमों का पालन करवाएं तथा प्रत्येक ड्राइवर हेल्पर को सेनेटाईजर हेंड ग्लोब एंव मास्क का उपयोग अनिवार्य करना चाहिए जिससे खदान क्षेत्रों में सुरक्षा बनी रहे क्योंकि खदान क्षेत्र के मजदूर अपने घर जाते हैं तथा जरूरतमंद सामग्री के लिए कस्बे शहर आते हैं तथा सामग्री का लेनदेन एक दूसरे के हाथों से किया जाता है इस तरह कोरोना वायरस बीमारी का फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए खदानों में नियमों का पालन कड़ाई से किया जाना ही पूरे आसपास के ग्रामीण इलाके तथा कस्बों की सुरक्षा होगी नहीं तो इस गंभीर बीमारी को फैलने में देरी नहीं है इस विषय पर एसईसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ध्यान देवें ताकि रायगढ़ जिले में किसी प्रकार इस बीमारी का प्रवेश ना हो पाए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.