जांजगीर चाँम्पा (राजा शर्मा CNI NEWS) : आज 29/04/2020 को हसौद क्षेत्र के विभिन्न ग्राम-पंचायतो में मनेरगा निर्माण कार्य निरीक्षण व मास्क,राशन वितरण किया गया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-डां.चौलेश्वर चन्द्राकर एवं रवि भारद्वाज पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस लोकसभा जांजगीर चाम्पा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष सुरेन्द्र भार्गव के उपस्थिति में विभिन्न ग्राम पंचायत मल्दा, में मनरेगा का निरीक्षण किया। व कोरोना संक्रमण बीमारी में कैसे सावधानी से रहना है उसकी जानकारी दिया। करही ,देवरीमठ ,धमनी,हसौद,में मनेरेगा निर्माण कार्य का किया निरीक्षण एवं जरूरतमंद व्यक्ति को राशन वितरण किया गया। तथा जिस तरह से राजस्थान कोटा में पढ़ाई करने गए फंसे बच्चों को मुख्यमंत्री-भूपेश बघेल के अगवाई में छ.ग.लाकर कोरोनटाइन किया गया एवं सुरक्षित से रखा गया । उसी तरह जो लोग दूसरे राज्य में फंसे हुए है।उनके लिए स्पेशल ट्रेन चलाकर वापस लाये जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया ।और मुख्यमंत्री उन लोगों को लाने के लिए लगे हुए है।
इस अवसर पर राईस किंग खुटें प्रदेश सचिव, अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस मधुसूदन साहू संयुक्त महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी जगत कुर्रे सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी विजय चन्द्रा ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस जैजैपुर, नारायण खण्डेलिया,हरि खटर्जी,दादूराम सोनवानी, किरीतराम कश्यप,सम्मेलाल कश्यप, छोटूदास मंहत, भोजराम हरवंश,तोशिबा लायन,दशरथ कर्ष, मुकेश कहरा, लखन चन्द्रा, दुजराम साहू, जगदीश निराला, सतीश महेश, ओमप्रकाश बर्मन, कृष्णा पटेल एवं क्षेत्र के सरपंच हरिशंकर वैभव मल्दा,सरपंच जलप्रपात चौहान करही,सरपंच तपकुमार कश्यप देवरीमठ,सरपंच प्रतिनिधि खेमराज खटर्जी धमनी,सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू हसौद आदि। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थिति थे। इस उक्ताशय की जानकारी प्रतिनिधि-अनिल रत्थु राम चन्द्रा ने दिया ।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.