Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, April 18, 2020

कोरोनावायरस : जेल में यूट्यूबर की रिपोर्ट पॉजिटिव, एंजेलिना जोली को कॉपी कर हुई थीं मशहूर


कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों में दुनियाभर के कई बड़े और दिग्गज लोग शामिल हो चुके हैं. मशहूर यूट्यूबर सहर तबर (Sahar Tabar) भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर (Ventilator) पर रखा गया है. अस्पताल में भर्ती होने से पहले वे जेल में थीं.
सहर तबर का असली नाम फातिमा किशवंद (Fatima Kishwand) है. वह मूल रूप से ईरान की रहने वाली हैं. उन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) को कॉपी करने के लिए जाना जाता है. वह एंजेलिना जोली को कॉपी करने की वजह से ही मशहूर हुई थीं.
लगे थे कई आरोप
सहर को उनकी ऑनलाइन एक्टिविटीज (Online activities) की वजह से जेल जाना पड़ा था. वहीं वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गईं. रिपोर्ट आने के बाद भी उन्हें जमानत नहीं मिल रही थी. यहां तक कि उनके वकीलों की काफी अपील के बाद भी जेल मैनेजमेंट सहर को जमानत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन जब उनकी हालत बहुत बिगड़ गई तो आखिर में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ईरान (Iran) की लोकल न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सहर को कई आरोपों के चलते अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था. उन पर युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने, अनुचित साधनों से पैसे कमाने और हिंसा भड़काने जैसे आरोप थे.
तेहरान (Tehran) के गाइडेंस कोर्ट ने उन्हें हिरासत में लेने का फैसला सुनाया था. गिरफ्तारी के बाद उनका सोशल अकाउंट (Social Media) भी बंद कर दिया गया है.
एंजेलीना जोली जैसा दिखने के लिए करवाई कई बार प्लास्टिक सर्जरी
सहर ने एंजेलीना जोली जैसा बनने के लिए 2017 में 50 सर्जरीज करवाईं थीं, जिस वजह से लोग उन्हें एंजेलिना जोली का जोंबी लुक (Zombie look) भी कहते हैं. तब सोशल मीडिया पर उनकी फोटो खूब वायरल हुई थी. दरअसल, एंजेलिना जोली जैसा दिखने और शोहरत हासिल करने के चक्कर में सहर ने कई बार अपनी प्लास्टिक सर्जरी (Plastic surgeries) करवाई, जिस वजह से उन्होंने अपना असली चेहरा खो दिया और एंजेलिना जैसा भी नहीं बन पाईं.
बार-बार प्लास्टिक सर्जरी से उनके पूरे चेहरे का नक्शा ही बदल गया. उनका चेहरा काफी बिगड़ गया. हालांकि, इस बारे में उनका कहना था कि वह मेकअप और फोटोज को एडिटिंग के जरिए ऐसा बनाती हैं. इस्लामी गणतंत्र में कॉस्मेटिक सर्जरी बेहद लोकप्रिय है, जिसमें हर साल लगभग 10,000 ऑपरेशन होते हैं. इंस्टाग्राम, ईरान में एक प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म है.
ईरान में कोरोनावायरस संकट
ईरान में कोरोनावायरस का भारी प्रकोप है. Covid-19 से ईरान में अब तक 70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad