Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 24, 2020

कोरिया के लिए कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक 15 मई को कोरिया चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में पॉजिटिव पाए गए मरीज को अम्बिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


कोरिया से उग्रसेन पाल : कोरिया के लिए कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक 15 मई को कोरिया चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में पॉजिटिव पाए गए मरीज को अम्बिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां पर डॉक्टरों की  10 दिनों की मेहनत के बाद उक्त युवक अब पूरी तरह ठीक हो गया है। युवक का कोरोना 2 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद  आज युवक को डिस्चार्ज किया जाएगा और उसके बाद युवक चिरिमिरी के लिए रवाना होगा वही बात करें चिरमिरी की तो चिरमिरी में 3 नए केस सामने नोबेल कोरोना के आए हैं जिसको लेकर के प्रशासन ने गोदरी पारा मैं वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं जिले मैं बाहर से आए संदिग्ध मरीजों का जांच हेतु ब्लड सैंपल भेजा गया था जिसमें नगर पालिका चिरमिरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर विवेकानंद क्लब गोदरी पारा चिरमिरी (बचपन स्कूल) के एक मरीज का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण वायरस के संक्रमण के फैलाव को मद्दे नजर रखते हुए नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के करेंटटीन सेंटर विवेक विवेकानंद क्लब गोदरी पारा के पास से 1 किलोमीटर नीचे सीमा क्षेत्र को कॉन्टिनेंट जोन घोषित किया गया है
जिन जिन कोरेंटिन सेंटर में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वहां के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण दोबारा किया जाएगा साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर करने की बात भी कही जा रही है और प्रशासन पॉजिटिव पाए गए मरीजों के परिजनों की जानकारी भी जुटा रहा है

 पूर्व दिशा लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरी पारा चिरमिरी 
पश्चिम दिशा बैगा पारा की पूर्वी सीमा

 उत्तर दिशा ओपन कास्ट का जंगल

 दक्षिण दिशा भूखी घाट में 
आम नागरिकों को संबंधित क्षेत्र में आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है और प्रशासन ने इस आदेश को कड़ाई से पालन करने को निर्देशित किया है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad