Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 24, 2020

कोरिया : हार गया कोरोना जीत गया कोरिया जी हां चिरमिरी के हल्दीबाड़ी मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज ने आज करो ना को हराकर वापस कोरिया जिला चिरमिरी क्षेत्र आ रहा है


कोरिया से उग्रसेन पाल

हार गया कोरोना जीत गया कोरिया जी हां चिरमिरी के हल्दीबाड़ी मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज ने आज करो ना को हराकर वापस कोरिया जिला चिरमिरी क्षेत्र आ रहा है

कोरिया जिले से कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती पहला मरीज को ईलाज के बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया  है।

 कोरिया जिले का कोरोना  मरीज युवक 18 मई को कोविड़ अस्पताल में भर्ती हुआ था। युवक का स्वाब सैंपल दो बार 24 घंटे के अंतराल में नेगेटिव आया जिसके पश्चात उसे आज सायं 5 बजे को डिस्चार्ज किया गया। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि कोरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे मरीज को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन पर रखें। कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर की इस सफलता का श्रेय ड्यूटीरत चिकित्सकों, नर्सों एवं वार्डबॉय को जाता है।
कोविड़ अस्पताल में अब 11 मरीज भर्ती – शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर के मीडिया प्रभारी ने बताया है कि 24 मई 2020 की संध्या 5 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में 11 कोविड मरीज भर्ती हैं। 23 मई को रात्रि को अम्बिकापुर मोमिनपुरा से एक 30 वर्षीय एवं एक 17 वर्षीय पुरूष तथा गंगापुर क्वारेंटाइन सेन्टर से रसूलपुर 48 वर्षीय महिला को भर्ती किया गया। इसके साथ ही कोरिया जिले के एक 30 वर्षीय, एक 26 वर्षीय एवं एक 50 वर्षीय पुरूष को भर्ती कराया गया। कोरिया जिले से आए 30 वर्षीय मरीज को माइल्ड सिम्पटम है जबकि बाकि सभी मरीज एसेम्पटोमेटिक हैं। द्वितीय मरीज मोमिनपुर निवासी महिला एवं तृतीय मरीज जयनगर सूरजपुर निवासी का प्रथम आरटीपीसीआर जांच नेगेटिव आने पर 24 मई को सैंपल द्वितीय जांच हेतु मेडिकल कॉलेज रायगढ़ भेजा गया है। चिकित्सों एवं पैरामेडिकल स्टॉप द्वारा सतत निगरानी के द्वारा उपचार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad