मुज़फ़्फ़रनगर : ज़िला पहले एक दौर में अपराध में तो बदनाम था लेकिन अवैध शराब जैसे धंधे केवल खादर इलाक़े में ही सुनने को मिलते थे पर अब हालात ऐसे नज़र आ रहे हैं कि मानो पूरा ज़िला अवैध हथियारों के साथ ही अवैध शराब का गढ़ बन गया है ।
पिछले तीन चार दिन से पुलिस रोज़ अलग अलग थाने के एरिया में अवैध शराब पकड़ रही है । जिसकी सूचना रोज़ अखबारों में आ रही है ।आज चरथावल में भी अवैध शराब का बड़ा कारोबार पकड़ा गया है । जानकारी के मुताबिक़ आज थाना चरथावल पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम दूधली से पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जोगेन्द्र पुत्र आनन्द,राजेश पुत्र ब्रहम सिंह,सतेन्द्र उर्फ जोनी पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल,पिन्टू पुत्र किशनपाल निवासी रोहनी हरजीपुर थाना चरथावल,खेमचन्द पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम पिपलशाह थाना तितावी तस्करों के पास से 04 लीटर अपमिश्रित शराब, 15 लीटर शराब खाम,15 किग्रा यूरिया, 250 किग्रा लहन,03 तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस 03 खोखा कारतूस 315 बोर,अवैध शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.