*जिला ~कोंडागांव*
*गिरीश जोशी*
थाना मर्दापाल जिला कोंडागांव क्षेत्रान्तर्गत माह जनवरी में ग्राम बेडमा और मुंडीपदर के जंगलों में सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने की घटना में लगातार तफ्तीश कर पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा बेडमा ग्राम के निवासरत शेष आरोपी फरार थे । 6 जून एवं 7 जून 2020 को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. (IPS) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर संजीव शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अधीक्षक कोंडागांव बालाजीराव (IPS) के निर्देशन में जिला बल, DRG एवं ITBP के सुरक्षा बलों द्वारा ग्राम एहकली, एरंडवाल, हादापाल, हसेल, बेडमा इत्यादि क्षेत्र में संयुक्त गस्त सर्चिंग अभियान चलाया गया था जिस दौरान उपरोक्त प्रकरण के 2 आरोपियों
जुगराम कश्यप और रामदेर बघेल को नक्सल संवेदनशील ग्राम बेडमा से घेराबंदी कर पकड़ कर बाद में विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया ।
इस कार्यवाही को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव अनंत कुमार साहू के पर्यवेक्षण में उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, निरीक्षक रमन उसेंडी एवं उप निरीक्षक यशवंत श्याम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.