Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, June 8, 2020

कोंडागांव पुलिस ने की स्पंदन योजना की शुरुआत योग के साथ*

 *जिला ~कोंडागांव* 
 *गिरीश जोशी : पुलिस कर्मियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने एवं उनमें बढ़ रहे अवसाद को दूर करने के उद्देश्य से शासन के स्पंदन अभियान की कोंडागांव जिले में शुरुआत योग के माध्यम से की गई है ।

 इसी तारम्यतय में आज 8 जून 2020 को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव  बालाजी राव (भा.पु.से.) ने आज स्पंदन योजना का शुभारंभ रक्षित केंद्र कोंडागांव के मैदान में योग शिविर का आयोजन कर  किया । इस दौरान रक्षित केंद्र कोंडागांव के जवान, ट्रैफिक पुलिस कोंडागांव, थाना कोंडागांव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के  100 से अंदर पुलिसकर्मी शामिल हुए।
 फिजिकल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए योगाभ्यास करवाया गया। स्पंदन अभियान के तहत  नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शनिवार को रक्षित केंद्र कोंडागांव में खेलकूद, योग एवं शारीरिक व्यायाम अभ्यास कराए जाने की योजना है जिससे कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखा जा सके। 

इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोंडागांव श्रीमति निकिता तिवारी मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स दीपक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक  रमेश चंद्रा,  निरीक्षक कोंडागांव थाना  नरेन्द्र पुजारी एवं यातायात प्रभारी उप निरीक्षक रवि पांडे भी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad