लेकिन इस कार्यालय के प्रारम्भ होने के साथ ही साथ दुख व प्रसन्नता का विषय ये है कि यहाँ पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री रात्रेजी सेवानिवृत हो जाएंगे,ये हम सब लोगो के लिए दुखद खबर होगी।व सुखद इसलिए भी की उन्होंने वन सेवा की जिम्मेदारी बिना किसी वादविवाद के निर्विवाद रूप में अपनी सेवा वन विभाग को दी व जंहा भी रहे काफी लोकप्रिय,ईमानदार व मिलनसार रहे।।उनकी छवि हर जगह याद की जाती है व की जाती रहेगी।।व इस नए व भव्य वन परिक्षेत्र कार्यालय के उदघाटन के साथ ही उनकी यादें कार्यालय के रहते अमिट रहेंगी पूरा श्रेय इस कार्यालय निर्माण व उद्घाटन का इन्हें ही जाता है।।
उल्लेखनीय है कि गंडई वन परिक्षेत्र कार्यालय गंडई का भी उदघाट्न मुख्य वन संरक्षक श्रीमती शालिनी रैना मैडम के कर कमलो द्वारा होना है।इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गंडई श्री हेमनाथ ठाकुर व सम्पूर्ण वन अमला व फारेस्ट के तमाम आला अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यालय का उदघाटन होना है जिनमे प्रमुख रूप से मुख्य वन संरक्षक के अतिरिक्त वन मण्डलाधिकारी खैरागढ़ रामावतार दुबे, उप वनमण्डलाधिकारी श्री खूंटे खैरागढ़,श्री मिश्रा गंडई व डिप्टी रेंजर नीलकंठ यादव व अन्य फारेस्ट अमला उपस्थित रहने की संभावना है।।
बारिस भी इस शुभ अवसर पर अपने पूरे शबाब पर दिखाई दे रही है अभी बूंदाबांदी ही चालू है व भारी मूसलाधार बारिश के संकेत हैं।।
दिलीप शुक्ला के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.