वही सावधानी, समाजिक दुरी बनाये रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कम्युनिटी पुलिसिन्ग/बाल मित्र योजना के तहत एक विशेष समारोह थाना परिसर में थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर एवं थाना स्टाफ़ के द्वारा आयोजित कर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य बनाने में पथप्रदर्शक गुरुजनो को शुभकामनाएं देते हुए आगन्तुकों को श्रीफ़ल, प्रशस्ति पत्र, पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया !
(1)हर्शलता साहू 93%, (2)निधी पाल 90%,(3)मुकन्दर पाल 87%, (4)श्रेया चोहान 80%, ग्राम खुर्शीपार कला से (5)सीमा लहरे 84%,पीपरखार कला के (6)दिनेश्वरी कुल्हारी 80%, (7)नीता सलामे 81% एवं कक्षा 12वीं से ग्राम बोरतलाव के (8)तुषार नंदेश्वर 77%, (9)दीक्षिका लाउत्रे 71%, (10)निकेश उजवने68% प्राप्तकर्ता औऱ बच्चो के अभिभावक सहित सम्मानीय ग्रामीणजन सहित थाना स्टाफ उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.