देश में कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं परंतु ब्लॉक नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहीदा के गली में ग्रामीणों के घरों के गंदा पानी व नल का पानी गलियों में पानी भरा हुआ है जिस कारण मोहल्ले में महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्राम पंचायत दहीदा की गली में कई महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है तक पानी है जो गली में बह रहा है इस गली में ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है गली में इतना गन्दा पानी ग्रामीणों के घरों से निकाल रहा है जिस कारण गंदा पानी भरे होने के कारण गली बदबू दे रहा है आसपास के लोगों को रहना मुश्किल हो गया है पानी गंदा होने से पानी में मच्छर पनप रहे हैं जिससे कई प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका है ग्राम दहिदा के ग्रामीण ने कहा कि गलियों का गंदा पानी आस पास के कई घरों में गंदा पानी निकल रहा है गलियों में पानी बहने के कारण ग्रामीण परेशान है पानी बदबू दे रहा है मच्छर पनप रहा है गंदे पानी मे छोटे छोटे बच्चे खेल रहे है जिससे बच्चें बीमार पड़ रहे है जबकि इस समस्या के बारे में ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अधिकारियों को गलियों के गंदा पानी निकासी के लिए कई बार मौखिक रूप से बोल चुके हैं इसके बाद भी आज तक इस गांव में नाली का निर्माण नहीं कराया गया है नाही कोई पानी के लिए उचित व्यवस्था सरपंच के द्वारा नहीं की गई है बार-बार बोलने पर भी सरपंच के द्वारा नहीं किया जाता है ना ही नाली निर्माण कराया जाता है सरपंच की अड़ियल रवैया के कारण दहिदा के ग्रामीणों को आज तक कोई सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है ग्रामीण सरपंच को शिकायत कर कर थक गए परंतु सरपंच के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है इसके बाद भी आज तक घरों की पानी एवं नलों का पानी निकासी के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है जो ग्रामीण घरों से गंदा पानी को गलियों में निकाल रहे है उसे बंद नही कराया गया है अभी बेमौसम बारिश से पानी गिर रहा है वही ग्रामीणों ने गलियों की पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है
*दीपक कुमार यादव जांजगीर चांपा के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.