Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, June 2, 2020

कोरोना लड़ाई में हमें इस वायरस से एक कदम आगे रहने की आवश्यकता:-विवेक मोनु भंडारी*


महेन्द्र शर्मा बंटी डोंगरगढ

लगातार अपने चरम पर पहुँचते जा रहे इस कोरोंना वायरस को अगर जल्द नहीं रोका गया तो यह बहुत भयावह रूप ले लेगा और हमारे जिले सहित प्रदेश को भी अपनी चपेट मे ले लेगा इसलिए हमें अपनी सोच को वायरस से एक कदम आगे ले जाना होगा अतः हम यह सोचकर कार्ययोजना न बनाए की जब केस आएगा तब उस शहर में राहत कार्य बचाव कार्य किया जाए।ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे कही भी भीड़ एकत्रित न हो लोगों में व्यापक रूप से जागरुकता अभियान चलाने की आवयकता है जिसमें हम विभिन्न NGO की मदत ले सकते हैं यह बात भाजपा NGO प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विवेक मोनु भंडारी ने कहीं साथ ही उन्होंने कहाँ की जिन समाजिक,राजनीतिक,व्यापारियों व अधिकारी कर्मचारी वर्ग का जाने अंजाने लोगों से मिलना जुलना होता रहता हैं वे खुद आगे आकर अपनी व अपने सहयोगियों की जाँच कराए सरकार इनकी इस जाँच व्यवस्था की सूचारु रूप से व्यवस्था करे साथ ही ग्राम पंचायत व शहर के विभिन्न वार्डों मे छोटे छोटे चेकअप केम्प लगाए जिससे सकर्मित व्यक्ति की जल्द पहचान हो और उसका इलाज चालु हो साथ ही औरों के सक्रमन फैलने की कड़ी को तोड़ा जा सके।कब कितने केस कहाँ से आ जाए अभी लोग उस भय में एक दूसरे से बहुत संकोचवस व्यवहार कर रहे हैं लगातार तीन महीनो से अधिक समय से लोग अवस्थित मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं सक्रमण के ख़िलाफ़ हमें अपनी लड़ाई तेज करने की नितात आवयकता हैं वरना इस तरह कब कौन कहाँ सकर्मित हो जाएगा पता नहीं चलेगा रेड जोन में नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए साथ ही ग्रीन जोंन को रेड जोन में आने से रोकने पर विशेष कार्ययोजना बनाने की जरूरत।आम जनता ने जिस तरह धीरज से काम लिया हैं वह देश प्रदेश के लिए मिशाल है सक्रमण की तेजी से पहचान ही इस कड़ी को तोड़ सकती हैं इस कार्ययोजना को ग्राउंड लेबल पर प्रणीत करने पंच सरपंच वार्ड के पार्षद समाजसेवी संस्था व NGO की मदत लेकर युद्ध स्तर पर कार्य कर वायरस की कड़ी को तोड़ा जा सकता हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad