रायपुर । छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के पैलीमेटा पत्रकार संजय मशीह अब नहीं रहे ।
अचानक हार्टैक से ग्राम ठाकुरटोला में निधन हो गया ।
वह 47 वर्ष के थे ।
वे अपने पीछे पत्नी एक बेटे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये , वे सामज सेवा और छुईखदान ब्लाक के ग्रामीण वनांचल गांव के विकास कार्य लिए अहम योगदान दिया ।
उनका अंतिम संस्कार जमींदार ठाकुर टोला में किया गया ।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ लोग उपस्थित रहे ।
पत्रकार संजय मशीह की निधन पर पत्रकार चन्द्रकर महोबिया, मधुकर महोबिया, हितेश मानिकपुरी, हेमंत देवांगन,
विनोद नामदेव, संजय नामदेव , रोहित देवांगन, रवि रजक,
सुखनंदन चतुर्वेदी, मोहन कुलदीप, दिलीप शुक्ला, ललित शोनी , कमलेश जंघेल, संतोष ठाकुर , सज्जाक खान, शैलेन्द्र तिवारी, यतेन्द्र जीत सिंह ,अनिल त्रिपाठी, किशोर शोनी,सन्नी वर्मा, रोहन सिन्हा , सोनकुमार सिन्हा, महेन्द्र शर्मा , पत्रकारों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी ।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.