Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, June 9, 2020

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया लाखों रुपये के विकास कार्यो का भूमि - पूजन*

 रायपुर ।  विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां ज्यादार जनतिनिधि अपने आप को सुरक्षित करने में लगे हुये है वही बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा  कोरोना वारियर्स बनकर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की सेवा में तत्त्पर है बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी अपने जीवन का जोखिम लेकर प्रतिदिन लोगो की समस्याओ को उनके बीच पहुँचकर समझकर उसका हल निकालने मे लगे हुये है,इसी क्रम में आज विधायक आशीष छाबड़ा 


ग्राम पंचायत मोहभठ्ठा पहुँच धान संग्रहण केन्द्र पहुँच में स्वीकृत 11.93 लाख रुपये के चबूतरा निर्माण का नारियल तोड़ भूमि पूजन किये ग्राम पंचायत परपोड़ा  पहुँच मनरेगा के तहत चल रहे गहरीकरण कार्य 30 लाख,नाली निर्माण कार्य 10 लाख का निरीक्षण कर कार्य कर रहे मजदूरों से उनका हालचाल पूछा किसी भी प्रकार से परेशानी होने पर लोगो से समस्याओ को सामने लाने को कहा,कोरोना संक्रमण से बचाव मंत्र को साझा किया सुरक्षा हेतु मास्क एव सेनेटाईजर का वितरण किये ततपश्चात ग्राम पंचायत चिखला पहुँच स्वीकृत नवीन पंचायत भवन निर्माण राशि 14.42 लाख,विधायक निधि से स्वीकृत जैत खाम जीर्णोद्धार  निर्माण राशि 02 लाख का  नारियल तोड़ भूमि पूजन किये चिखला के बाद विधायक जी नवीन ग्राम पंचायत खम्हरिया(डी) पहुँच स्वीकृत नवीन पँचायत भवन निर्माण कार्य राशि 14.42 लाख का नारियल तोड़ भूमि पूजन किये खम्हरिया(डी) के पश्चात ग्राम पंचायत देवरबीजा पहुँच स्वीकृत धान संग्रहण केन्द्र में चबूतरा निर्माण कार्य राशि 11.93 लाख रुपये नारियल तोड़ भूमि पूजन किये इस अवसर पर टी.आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, श्रीमतीं हीरा बाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला,भारत पटेल,परेटन साहू,कुमुद साहू,कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा,भागवत,राजु पारकर सदस्य जनपद पँचायत बेरला,रामाधार देवांगन,श्रीमती केशर बाई सोरी सदस्य जनपद पंचायत बेरला,घनश्याम सिवारे प्रतिनिधि सदस्य जनपद पँचायत बेरला, भूषण पाल सरपँच,श्रीमती संतोषी डोमन साहू सरपँच,श्रीमतीं पदमा नरायण वर्मा सरपँच,श्रीमति संजू गिरधर वैष्णव सरपंच,श्रीमतीं सुनीता नोहर देवांगन सरपँच,महेन्द्र गोड़,इंदिरा बाई साहू ,सन्तोष माण्डले,डोमन्दास मानिकपुरी,महेन्द्र साहू,विजय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ रहे


देव यादव के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad