जनपद सदस्य डॉ प्रेमु लाल वर्मा के सटे हुए घर वार्ड नं 1पंच के घर पर लगभग 5 दिनों से शौचालय निर्माण कार्य चल रहा था यह कार्य इलेवन बिजली तार के नीचे छत ढलाई व सेंटरिंग का कार्य चल रहा था मृतक प्रकाश पिता परदेशी यादव 18 वर्ष और उसके चाचा विदेशी छत पर बैठ कर काम रहे थे छत से पांच फीट की ऊँचाई से इलेवन बिजली तार गुजरा है काम करते -करते प्रकाश अचानक से उठ गया जिससे युवक की गला पर इलेवन बिजली तार की चपेट में आ गया जिसके बाद मृतक युवक जमीन पर गिरा जिन्हें शौचालय निर्माण कार्य करा रहे लोग अपने घर मे कुछ देर तक रखे जिनके बाद निजी वाहन से संबलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉ रामकुमार महिलांगे के द्वारा मृत घोषित कर दि फिर तत्काल नांदघाट थाना पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुची पुलिस मार्ग कायम करके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया मृतक चार भाई व एक बहन थे जिसमें से तीसरे नंबर के थे मृतक के परिवार से अब तक कोई अधिकारी न गाँव का सरपंच मिलने भी नही पहुचे मृतक परिवार को कोई भी प्रकार के मुआजा राशि भी नही मिल पाई है
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.