रायपुर किसान का समस्या थमहने का नाम ही नही ले रहा छोटे से छोटे कार्यो के लिए
करना पडता है जेब गरम नही देने मे महिनो लगाना पडता है आफिस का चक्कर ऐसा ही एक मामला मुंगेली जिले के लोरमी तहसील से आया है जंहा एक पटवारी द्वारा खुलेआम रिश्वत की मांग किए जाने की खबर आई है। रिश्वत के रूप में पैसे नही दे पाने के बदले 5 ट्रैक्टर रेत भिजवाने की बात भी पटवारी ने प्रार्थी से की है, ऐसा आरोप है। मामला लोरमी तहसील के हल्का नंबर 5, ग्राम घानाघाट का है। प्रार्थी देवेन्द्र जायसवाल का आरोप है कि पटवारी ओम प्रकाश राजपूत ने उससे नामनत्रण करने एव ऋण के काम करने के लिये नकद राशि की मांग की है। नकदी रिश्वत न देने की स्थिति में पटवारी ने 5 ट्रैक्टर रेत भिजवाने का विकल्प भी दिया है। प्रार्थी ने एक सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल किया है। देखा जा सकता है कि उस वीडियो से पटवारी के रिश्वतखोरी की आसंका प्रतीत होती है। प्रार्थी ने एक आवेदन कलेक्टर को भी लिखा है। कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है, वही प्रार्थी देवेंद्र जायसवाल का आरोप है कि पटवारी ओमप्रकाश राजपूत द्वारा जमीन का पर्ची बनवाने व नामांतरण करने के एवज में पैसे की मांग किया है नगद नही देने की स्थिति में 5 ट्रेक्टर रेत मांग करने की बात कही है, पटवारी ओमप्रकाश राजपूत के ऊपर रिश्वतखोरी आरोप,लगाया है वही पूर्व में भी पटवारी ओमप्रकाश राजपूत से परेशान होकर झझपुरी कला की ग्रामीणों ने हल्का नम्बर से हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था, वही इस पुरे घटना क्रम को देखते हुए पटवारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वंही प्राथी ने पटवारी के उपर कार्य वाही नहीं होने पर आत्महत्या करने की भी चेतावनी दिये है वंही इस संबंध मे लोरमी तहसील दार मायानंद चंद्रा ने कहा की पटवारी को नोटिस जारी कर दी गई है जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है
बाइट-देवेन्द्र जायसवाल(प्रार्थी)
बाइट-मायानंद चंद्रा
(तहसीदार लोरमी)
सुरेश सिंह पाटले के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.