बता दें कि गुरुवार को कवर्धा के राइस मिल संचालक दिलीप अग्रवाल के दो कर्मचारी स्कूटी में 71 लाख रुपए लेकर बिलासपुर के व्यापारी को देने जा रहे थे. इसी दौरान पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव के पास दो अज्ञात आरोपियों ने कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनके पास रखे बैग को लूटकर फरार हो गए थे.
इस घटना से प्रदेशभर में मची हलचल को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तक ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचते हुए ग्राम कांझेटा से 40 लाख रुपए और कवर्धा में एक घर से 9.50 लाख रुपए बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि दोपहर बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. वहीं एसपी ने पूरे पैसे बरामद होने व कुछ आरोपियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है ।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.