पुलिस अधीक्षक सुकमा शलभ सिन्हा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा सर , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल अनुराग झा के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में अवैध मादक प्रदार्थ गांजा के तस्करों के विरूद्व चलाये जा रहे है अभियान के तहत पुलिस थाना पुसपाल के द्वारा 09.07.2020 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम गुम्मा बैलाडीलापारा के पास में मोटर सायकल से बिक्री के लिए परिवहन करते हुये दो गांजा तस्कर गोविंद उर्फ गोबिंदो मण्डल पिता अधीर मण्डल उम्र 37 वर्ष जाति नमोशुद्र निवासी एम.व्ही . 83 पदमगिरी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उड़ीसा एवं बैशनाब मण्डल पिता निताई उर्फ नित्यानंद मण्डल उम्र 24 वर्ष जाति नमोशुद्र साकिन एम.व्ही .84 पदमगिरी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उड़ीसा को घेराबंदी कर पकड़ा गया । दोनो आरोपियों के सयुक्त कब्जे से एक लाल रंग के सुपर स्पेलेन्डर मोटर सायकल कमांक OD -30A . 6600 एवं दो प्लास्टिक बोरी में 08 पैकेट में 43 किलो 420 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत दो लाख पन्द्रह हजार को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्व एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में थाना पुसपाल के थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण मिंज , उप निरीक्षक होशियार सिंह पैकरा , उप निरीक्षक विजय पटेल , स.उ.नि.शंकर लाल साहू , स.उ.नि . बनवाली राम सोनकर एवं थाना एवं डी.आर.जी बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
पुलिस अधीक्षक सुकमा शलभ सिन्हा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा सर , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल अनुराग झा के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में अवैध मादक प्रदार्थ गांजा के तस्करों के विरूद्व चलाये जा रहे है अभियान के तहत पुलिस थाना पुसपाल के द्वारा 09.07.2020 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम गुम्मा बैलाडीलापारा के पास में मोटर सायकल से बिक्री के लिए परिवहन करते हुये दो गांजा तस्कर गोविंद उर्फ गोबिंदो मण्डल पिता अधीर मण्डल उम्र 37 वर्ष जाति नमोशुद्र निवासी एम.व्ही . 83 पदमगिरी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उड़ीसा एवं बैशनाब मण्डल पिता निताई उर्फ नित्यानंद मण्डल उम्र 24 वर्ष जाति नमोशुद्र साकिन एम.व्ही .84 पदमगिरी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उड़ीसा को घेराबंदी कर पकड़ा गया । दोनो आरोपियों के सयुक्त कब्जे से एक लाल रंग के सुपर स्पेलेन्डर मोटर सायकल कमांक OD -30A . 6600 एवं दो प्लास्टिक बोरी में 08 पैकेट में 43 किलो 420 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत दो लाख पन्द्रह हजार को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्व एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में थाना पुसपाल के थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण मिंज , उप निरीक्षक होशियार सिंह पैकरा , उप निरीक्षक विजय पटेल , स.उ.नि.शंकर लाल साहू , स.उ.नि . बनवाली राम सोनकर एवं थाना एवं डी.आर.जी बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.