
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेली इकाई द्वारा 9 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय छात्र दिवस व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव शिक्षक शिशु मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली परिषद वक्ता अनुराग सिंह तथा मुंगेली नगर मंत्री कमल देवांगन साथ ही मुंगेली काई के एबीवीपी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे मुख्य अतिथियों विद्या की देवी मां सरस्वती तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के दीप प्रज्वलित कर 9 जुलाई स्थापना दिवस के कार्यक्रम को शुरू किया गया स्वागत कार्यक्रम के बाद नगर मंत्री कमल देवांगन जी द्वारा अपने 1 वर्ष के कार्यकाल का पूरा वृत्त मंत्री प्रतिवेदन दिया गया उसके बाद रमेश कुल मित्र प्राचार्य गुरुकुल विद्या मंदिर टेमरी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया कथा हमारे चुनाव अधिकारी द्वारा पुराने कार्यकारिणी को भांग किया गया और चुनाव अधिकारी द्वारा नए कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष सोम उपाध्याय जी शिक्षक और नगर मंत्री ऋतुराज सिंह परिहार को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया तथा नगर मंत्री ऋतुराज सिंह परिहार जी द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र लोकनाथ सुमन जायसवाल नगर सह मंत्री आयुष सिंह मुस्कान सोनी विमल श्रीवास राजेश साहूग कार्यालय मंत्री रिंकू सह सौरभ रजक कोषाध्यक्ष तरुण साहू विद्यालय प्रमुख वासुदेव पांडे प्रमुख अमन आकाश S F D प्रमुख श्याम सोनी सह पुस्पलता राहुल संस्कृति प्रमुख हिमांशु मिश्रा सह रिंकी नगर जनजाति प्रमुख सूरज सह रितिक सोशल मीडिया प्रमुख अतुल सह यशराज स्वच्छता प्रमुख गजाधर साहू सह सौरव नगर आंदोलन प्रमुख नंद कुमार सह प्रीतम नगर कार्यकारिणी सदस्य अनुराग सिंह शरद गंधर्व गजेंद्र साहू कमल देवांगन वासुदेव विनय वैशाली ताम्रकार सोमनाथ उत्कर्ष पाठक राहुल मल्लाह काजल सोनी विक्की ध्रुव हर्षवर्धन प्रकाश दुबे लोमस सत्य प्रकाश आनंद तथा नगर मंत्री द्वारा अपने कार्यकाल में आगामी कार्यों की घोषणा की गई तथा विद्यार्थी परिषद के मुख्य वक्ता अनुराग सिंह जी द्वारा सभी कार्यकारिणी तथा कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में बताया गया तथा कार्यक्रम के अंतिम चरण में आभार प्रदर्शन गजेंद्र साहू जी प्रदेश कार्यकारणी छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया ।
सुखबली खरे के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.