Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 18, 2020

गोधन न्याय योजना कार्यक्रमों के लिये सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर -- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये मंत्रियों, संसदीय सचिवों और प्राधिकरणों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपते हुये उन्हें इन कार्यक्रमों के लिये प्रभारी नियुक्त किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ० शिवकुमार डहरिया और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ रायपुर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू के साथ दुर्ग जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के भी प्रभारी हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर गरियाबंद, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर बघेल महासमुंद, स्वास्थ्य मंत्री टी०एस० सिंहदेव बलौदाबाजार-भाटापारा, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत बालोद, वनमंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव, उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिये राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कांकेर के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार प्रभारी होंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी धमतरी, संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद बेमेतरा, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे कबीरधाम, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू बिलासपुर, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह मुंगेली, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जांँजगीर-चांँपा, स्कूल शिक्षामंत्री डॉ०प्रेमसाय सिंह टेकाम और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया कोरबा जिले में आयोजित कार्यक्रमों के प्रभारी होंगे। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये संसदीय सचिव यू०डी० मिंज, कोरिया के लिये संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, जशपुर के लिये संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज और विधायक रामपुकार सिंह, सूरजपुर के लिये संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज के लिये  सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षद्वय बृहस्पत सिंह और गुलाब कमरो, बस्तर के लिये संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, कोण्डागांव के लिये संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, दंतेवाड़ा के लिये बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सुकमा के लिये संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, नारायणपुर के लिये विधायक मोहन मरकाम तथा बीजापुर जिले के कार्यक्रमों के लिये संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी को प्रभारी बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad