Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 14, 2020

विधायक देवव्रत सिंह द्वारा भूमिपूजन का विरोध


हितेश मानिकपुरी रायपुर 
गंडई । भाजपा द्वारा गंडई में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया ।मण्डल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया गया कि केंद्रीय योजना के अंतर्गत सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा सांसद को नही बुलाये जाने का विरोध किया गया ।विभागीय सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि लोकनिर्माण के ईई चौहान को भी जानकारी है । भाजपा द्वारा आगे जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को अमित कंस्ट्रक्शन के द्वारा नर्मदा से साल्हेवारा चौड़ीकरण का अखबारों में विज्ञापन दिया गया था जिसमें 34.48 करोड़ की मंजूरी मिली है । इसका साल्हेवारा में भूमिपूजन किया गया । इसी प्रकार पूर्व में गंडई से धमधा मार्ग का चौड़ीकरण भी बिना सांसद के आतिथ्य में किया गया ।

भाजपा के अनुसार दोनो सड़क केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सड़क योजना के आरआरपी-2 के द्वारा स्वीकृति दी गयी है । नर्मदा से साल्हेवारा 40.40 किलोमीटर के लम्बाई की सड़क में शासन ने 3843.41 लाख स्वीकृति मिली है । गंडई से दनिया में 10 किलोमीटर की लंबाई में प्रशासकीय स्वीकृति 721.36 लाख की है । उक्त दोनों ही भूमिपूजन का विरोध छुईखदान ब्लॉक के साल्हेवारा, गंडई व छुईखदान के भाजपाइयों ने किया है । प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के गंडई, साल्हेवारा व छुईखदान के अध्यक्ष के हस्ताक्षर थे । प्रेसवार्ता में मण्डल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राकेश ताम्रकार, विक्की अग्रवाल, खम्हन ताम्रकार, भीखू हिरवानी, लीला साहू, रामा साहू शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad