छत्तीसगढ में सक्ती मिनीमाता बांगो नहर संभाग क्रमांक 06 के कार्यपालन अभियंता आर.के. दीक्षित के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में दीक्षित ने कहा कि विभाग में उनके द्वारा बिताया हुआ समय अविस्मरणीय है। अपने सेवा काल में विभिन्न स्थानों पर दी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रूंधे गले से उन्होनें कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कभी न भुलाया जा सकने वाला सहयोग मिला है और वे सभी के आभारी हैं। अपने विदाई उद्बोधन में उन्होनें हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना भी की और कहा कि विभाग को कभी भी उनकके अनुभव की आवश्यकता होगी वे उसके लिए हमेशा आगे आकर सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। विदित हो कि आज 30 जून को उनके अलावा सहायक अभियंता आर.के. साहू, एम.एल. दुबे, फिरनलाल साहू, अनिल तिवारी, अर्जुनलाल साहू, गुलाब सिंह गर्ग भी सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का फूल माला, साल , श्रीफल एवं बुके देकर सम्मान किया गया। मंच का संचालन करते हुए सहायक अभियंता ए.के. पटले ने कार्यपाल अभियंता आर.के. दीक्षित के सेवाकाल में बिताये हुए पलों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। कार्यपालन अभियंता का प्रभार यू.के. बंजारे को सौंपा गया है। इस अवसर पर सहित विभाग के अन्य अधिकारी , कर्मचारीगण मौजूद रहे।
बाइट÷ आरके दीक्षित सेवा नीर्वित कार्यपालन अधिकारी
*दीपक कुमार यादव जांजगीर चांपा के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.