कांग्रेस नेता बने जोगी कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि।
रायपुर । छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया-राजनीति में कोई भी चीज असम्भव नही है। और राजनीति में कब कहा किस वक्त नया नया मोड़ आ जाये ये भी कोई नई बात नही है। कल गंडई नगर पंचायत में भी ऐसे ही कुछ मोड़ और फैसले सामने आए जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के अनुसार कल गंडई नगर पंचायत सभा परिसर में सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी जिसमे नगर विकास को लेकर विभिन्न एजेंडा पर चर्चा होना था वही सबसे बड़ा मुद्दा था नगर में 75 लाख के लागत से मंगल भवन के लिए सहमति बनाना।
दो बड़े नेताओं के साथ चलने में नगर विकास में आये गी तेजी।
कांग्रेस के कदावर नेता और मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले गंडई के राजा लालतारकेश्वर शाह खुसरो को जोगी कांग्रेस के विधायक का प्रतिनिधि बनने से राजनीति घटना क्रम पर कुछ भी चर्चा हो मगर ये भी सच्चाई है कि इस पहल के बाद नगर विकास में और तेजी आएगी और आपसी सहमति से बड़े से बड़े विकास के कार्यो पर मुहर लगने की उम्मीद राजनीतिग्यो को है।
आज के मीटिंग के लिए प्रतिनिधित्व करने को लेकर मिला था लेटर।
इस मामले में गंडई नगर पंचायत सीएमओ प्रमोद शुक्ला का कहना है। कि नगर पंचायत में सामान्य सभा को लेकर मीटिंग रखा गया था। जिसमे क्षेत्रीय विधायक देवव्रत सिंह जी द्वारा कल के मीटिंग में अपने तरफ से प्रतिनिधित्व करने के लिए लालतारकेश्वर शाह खुशरो जी के नाम से लेटर मिला था वही 75 लाख के मंगल भवन के लिए आठ साथ मे सहमति बना है। अब आगे के प्रक्रिया के लिए स्थल परिवर्तन के लिए शासन को जाएगा वँहा से मंजूरी मिलने के बाद ही स्थल परिवर्तन होगा।
इस पूरे मामले में गंडई ब्लाक अध्यक्ष साकेत दुबे का कहना है कि गंडई के राजा साहब इतने बड़े शख्सियत है। और कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष है उनको जोगी कांग्रेस का विधायक प्रतिनिधि नही बनना था। वो भी एक दिन के लिए बैठक में बहुमत सिद्ध करने से कुछ नही होगा भवन तो वार्ड नम्बर 14 में ही बनेगा।
जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव पदम कोठारी जी का कहना है कि ब्लाक अध्यक्ष और पूर्व विधायक गिरवर जंघेल से जांच प्रतिनिवेदन लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मार्गदर्शन के लिए प्रतिवेदन भेजा जाएगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुसात्मक कार्यवाही के लिए मार्ग दर्शन लिया जाएगा।
गंडई से रवि रजक के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.