जबकि इसके पूर्व प्रथम क़िस्त में 45 हजार दिया जाता था फिर भी हितग्राहियों ने शिघ्रता से अपना नया आवास बनाने के लिये पुराने मिट्टी के घर को तोड़कर तत्काल काम चालू किया हितग्राहियों ने भरी गर्मी ,ठंड में जैसे तैसे गुजर बसर किया लगातार आवास की दूसरी क़िस्त मिलने के इंतजार में काम जारी रखा अब भरे बरसात में गुजर बसर करने की समस्या खड़ी हो गई अधूरे टूटे मकान में उनके और उनके परिवार की स्तिथि दयनीय हो गई कुछ हितग्राही बाजार से साहूकार या दुकानदार से कर्ज लेकर काम पूरा करने में लगे हैं हरनसिंघी के सोंनकुवर ने बताया की 7 महीने से ब्याज देना पड़ रहा है,
नवागांव की राजिम बाई भी कर्ज में लदी होने की बात कही कोठीटोला के जगदीश निषाद और राजकट्टा के समारिन बाई ने बताया दुकानदर घर आ कर पैसे के लिये परेशान कर रहे हैं इसी तरह लगभग सभी हितग्राहियों की स्तिथि दयनीय हैं
914 हितग्राहियों में से लगभग 400 लोगो ने तो जैसे तैसे लेंटर भी कर लिया उन्हें एक साथ दो किश्त मिलना चाहिये और बाकी हितग्राहियों के निर्माण को देखते हुए राशि उपलब्ध जल्द नही मिलने की दशा में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए
हितग्राहियों सहित उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा केंद्र के द्वारा अपना हिस्सा दे देने के बाद राज्य सरकार द्वारा हितग्राही मुलक कार्य मे देरी करना समझ से परे है राज्य सरकार से निवेदन हैं कि जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की राशि हितग्राहियों को जल्द उपलब्ध कराने की कृपा करें
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.