इसके तहत जिला राजनांदगांव के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पेंडरवाणी, चिलगुड़ा, नादिया,अचनाकपुर, गर्रा में इस योजना के उदघाटन अवसर पर किसान नेता खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर साथ में लालटारकेश्वर शाह खुसरो,विनोद ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, निर्मला विजय वर्मा, रणजीत चंदेल हबीब खान, मोहशीन खान, शुभम बघेल, अमित टंडन, इसराइल खान, दिनेश रजक, रामानुज रजक,विभागीय अधिकारी सहित ग्राम के लोग उपस्थित रहे। ग्राम चिलगुड़ा में पौधरोपण भी किया गया। एवं ग्राम पेंडरवाणी में हाई स्कूल के बच्चे को साईकल वितरण पूर्व विधायक गिरवर जंघेल द्वारा किया गया।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.