बलौदा । ग्राम बघौद के सोन नदी पर बाढ आ जाने के वजह से ग्रामीणओ आने जाने से हो रही हैं परेशानी नदी में बना एनिकट स्टॉप डेम के ऊपर से पानी चलने से चलने ग्रामीण अपने जान को जोखिम डाल कर कर रहे पार
इस कारण मार्ग बाधित हो गया है। एक दर्जन से अधिक गांव मुख्यालय से कट गए हैं। कई लोग इस नदी पर जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं। बघौद गांव के इस कारण नदी और खतरनाक हो गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने यहां पर नदी के दोनों तरफ शासन प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं किया गय हैं
लेकिन इससे लाेगाें काे आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है।
*नरेंद्र कुमार के साथ लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट बम्हनीडिह जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.