
राजनांदगांव जिले के छुईखदान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामपुर मे लगभग 40 वर्ष पहले पानी टंकी का निर्माण पीएचई विभाग के द्वारा नगर पंचायत छुईखदान के जलापूर्ति को पूर्ण करने के लिए कराया गया था लेकिन पूर्व मे बनी पानी टंकी जीर्ण शीर्ण होने के कारण पीएचई विभाग के द्वारा आज से 5 वर्ष पूर्व मे नया पानी टंकी का निर्माण करा दिया गया और चालू भी हो गया है नगर पंचायत के लिए बनी पानी टंकी से सिर्फ नगर पंचायत को ही पानी मिलता है ग्राम पंचायत श्यामपुर मे पानी टंकी होने के बावजूद पानी नहीं दिया जाता अब जब दूसरी नई पानी टंकी का निर्माण हो चुका है और पुरानी टंकी पूर्ण रूप से खराब हो गया है जिसके कारण ऊपर का मलबा आए दिन रास्ते मे गिरता है पानी टंकी जो है वह श्यामपुर जाने का मुख्य मार्ग मे है आसपास प्राथमिक शाला श्यामपुर भी है और 3 मंदिर ,आबादी क्षेत्र एवं छुईखदान से बकरकट्टा की ओर जाने वाले मेन रोड भी है भविष्य मे हो ना हो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है जिससे श्यामपुर ग्राम वासियो के द्वारा नगर पंचायत सीएमओ एवं पीएचई विभाग के अधिकारियो को अवगत कराने के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है पानी टंकी से प्रायः प्राया रोज ही मलवा नीचे गिरता है जिससे लोगो को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है जल्द ही पानी टंकी को तुड़वा कर व्यवस्थित करने की आवश्यकता है ऐसा नही करने पर समस्त ग्राम वासियो के द्वारा नगर पंचायत एवं पीएचई विभाग के विरोध मे कलेक्टर को भी ज्ञापन देने की बात कही जा रही है और उसके बाद भी कुछ नही हुआ तो ग्राम वासियो ने रोड मे आकर आंदोलन करने का मन बना लिया है
वर्शन
मानसिंह धुर्वे पूर्व सरपंच श्यामपुर --- पुरानी पानी टंकी पूरी तरह खराब हो गई है ऊपर से मलबा गिरता रहता है बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है
किशन सिलोटिया ग्राम वासी ---
पीएचई विभाग के अधिकारी एवं नगर पंचायत अधिकारी को आवेदन के माध्यम से लिखित शिकायत कर दिया गया है कार्यवाही होने का इंतजार है
कमलेश साहू ग्राम वासी ---
नगर पंचायत एवं पी एच ई अधिकारियो को इसमे ध्यान देना होगा आसपास मे स्कूल व मेन रास्ता है मलबा गिरने से भारी जनधन की हानि हो सकती है
दददु यादव ग्राम वासी ---
तत्काल कार्यवाही नही होने पर जन आंदोलन करना पड़ेगा सभी जिम्मेदार अधिकारी इसमे ध्यान देंगे
अजय राजपूत नगर पंचायत सी एम ओ छुईखदान --- सी एम ओ को उनके मोबाईल नम्बर 6263186512 पर लगातार 4 बार फोन लगाया गया घण्टी जाने के बाद फोन उठाना उचित नही समझे
सैयाम साहब पी एच ई अधिकारी छुईखदान --- पुरानी पानी टकी को तोडने का काम हमारे विभाग का नही है यह नगर पंचायत का काम है
छुईखदान से शैलेन्द्र तिवारी के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.