Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 18, 2020

नगर पंचायत एवं पीएचई विभाग कर रहे है दुर्घटना होने का इंतजार


राजनांदगांव जिले के छुईखदान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामपुर मे लगभग 40 वर्ष पहले पानी टंकी का निर्माण पीएचई विभाग के द्वारा नगर पंचायत छुईखदान के जलापूर्ति को पूर्ण करने के लिए कराया गया था लेकिन पूर्व मे बनी पानी टंकी जीर्ण शीर्ण होने के कारण पीएचई विभाग के द्वारा आज से 5 वर्ष पूर्व मे नया पानी टंकी का निर्माण करा दिया गया  और चालू भी हो गया है नगर पंचायत के लिए बनी पानी टंकी से सिर्फ नगर पंचायत को ही पानी मिलता है ग्राम पंचायत श्यामपुर मे पानी टंकी होने के बावजूद पानी नहीं दिया जाता अब जब दूसरी नई पानी टंकी का निर्माण हो चुका है और पुरानी टंकी पूर्ण रूप से खराब हो गया है जिसके कारण ऊपर का मलबा आए दिन रास्ते मे गिरता है पानी टंकी जो है वह श्यामपुर जाने का मुख्य मार्ग मे है आसपास प्राथमिक शाला श्यामपुर भी है और 3 मंदिर ,आबादी क्षेत्र एवं छुईखदान से बकरकट्टा की ओर जाने वाले मेन रोड भी है भविष्य मे हो ना हो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है जिससे श्यामपुर ग्राम वासियो के द्वारा नगर पंचायत सीएमओ एवं पीएचई विभाग के अधिकारियो को अवगत कराने के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है पानी टंकी से प्रायः प्राया रोज ही मलवा नीचे गिरता है जिससे लोगो को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है जल्द ही पानी टंकी को तुड़वा कर व्यवस्थित करने की आवश्यकता है ऐसा नही करने पर समस्त ग्राम वासियो के द्वारा नगर पंचायत एवं पीएचई विभाग के विरोध मे कलेक्टर को भी ज्ञापन देने की बात कही जा रही है और उसके बाद भी कुछ नही हुआ तो ग्राम वासियो ने रोड मे आकर आंदोलन करने का मन बना लिया है

वर्शन 
मानसिंह धुर्वे पूर्व सरपंच श्यामपुर ---  पुरानी पानी टंकी पूरी तरह खराब हो गई है ऊपर से मलबा गिरता रहता है बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है 

किशन सिलोटिया ग्राम वासी --- 
पीएचई विभाग के अधिकारी एवं नगर पंचायत अधिकारी को आवेदन के माध्यम से लिखित शिकायत कर दिया गया है कार्यवाही होने का इंतजार है

कमलेश साहू ग्राम वासी --- 
नगर पंचायत एवं पी एच ई अधिकारियो को इसमे ध्यान देना होगा आसपास मे स्कूल व मेन रास्ता है मलबा गिरने से भारी जनधन की हानि हो सकती है

दददु यादव ग्राम वासी --- 
तत्काल कार्यवाही नही होने पर जन आंदोलन करना पड़ेगा सभी जिम्मेदार अधिकारी इसमे ध्यान देंगे

अजय राजपूत नगर पंचायत सी एम ओ छुईखदान --- सी एम ओ को उनके मोबाईल नम्बर 6263186512 पर लगातार 4 बार फोन लगाया गया घण्टी जाने के बाद फोन उठाना उचित नही समझे

सैयाम साहब पी एच ई अधिकारी छुईखदान --- पुरानी पानी टकी को तोडने का काम हमारे विभाग का नही है यह नगर पंचायत का काम है



छुईखदान से शैलेन्द्र तिवारी के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad