Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 25, 2020

पुरी शंकराचार्य जी का श्रीरामजन्मभूमि पर मंतव्य


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी -- श्रीराम मंदिर मामले के बारे में अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने मीडिया को अपना मंतव्य देते हुये कहा कि श्रीराम जन्मभूमि को लेकर सारे प्रकल्प जो यहांँ की समिति की स्थिति है उससे भी विकट स्थिति वहांँ की है , मुझसे कुछ पूछा नहीं गया है। मैं भावुकता में आकर नहीं आपको केवल सूचना देता हूंँ कि नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री काल में रामालय ट्रस्ट बना था। तब मेरे अतिरिक्त मान्य शंकराचार्यों ने और बहुत से वैष्णवाचार्यों ने उस ट्रस्ट पर हस्ताक्षर किया था। मैंने नहीं किया था मैं तो पद पर नया प्रतिष्ठित था , फिर भी नहीं किया। जो कार्य अभी होने जा रहा है वो नरसिम्हा राव के शासनकाल में ही सम्पन्न हो गया होता। जबकि मैं इस पद पर नया नया आया था फिर भी भगवान कृपा से इतना प्रभाव था कि मेरे हस्ताक्षर ना  करने के कारण मेरी उपेक्षा नरसिम्हा राव नहीं कर सके। उनके उपेक्षा करने पर भी मैं मौन ही रहता। लेकिन नरसिम्हा राव ने मुझे प्रबल समझा होगा,मैं अपने को प्रबल नहीं समझता। तो अभी जो योजना क्रियान्वित होने वाली है वो तो फिर नरसिम्हा राव के समय ही सारी योजना क्रियान्वित हो जाती।
अभी तो ये योजना क्रियान्वित है कि मंदिर से लगभग 20 किलोमीटर दूर मस्जिद बने लेकिन उस समय योजना थी थोड़ी दूर पर मस्जिद भी बन जाये और मंदिर भी बने।अभी राममंदिर को लेकर जो चर्चा चल रही है अगर मैं उस समय  हस्ताक्षर कर दिया होता तो मंदिर मस्जिद उसी समय अगल बगल बन जाता , मैं यह समझता हूँ कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी को यह बात मालूम ही होगा। मैंने उस समय भी राममंदिर का विरोध तो नहीं किया था। राममंदिर के अतिरिक्त अन्य जो प्रकल्प थे वो भविष्य की दृष्टि से उचित नहीं थे ।अगर मैंने हस्ताक्षर कर दिया होता तो आज यह समस्या ही नहीं रहती। आज जो राममंदिर बनने की चर्चा भाजपा के केंद्रीय एवं प्रांतीय शासनतंत्र के द्वारा जो भी प्रकल्प चल रहा है वो आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री जी को भी मालूम होगा ही कि अगर पुरी के शंकराचार्य जी ने हस्ताक्षर कर दिया होता तो समस्या का समाधान 25 वर्ष वर्ष पहले ही हो गया होता। लेकिन ऐसा होने पर भी शासनतंत्र किसी अधिकृत व्यक्ति ने आज तक मुझसे श्रीराम जन्मभूमि को लेकर संपर्क नहीं साधा है। ऐसी समस्या जैसी उस समय रथयात्रा की बात थी , इस समय रथयात्रा के लिये समिति वाले तो मेरे पास नहीं आए थे मैंने स्वयं अपनी ओर से जो कुछ किया। तो श्रीराम जन्मभूमि को लेकर जो प्रकल्प चल रहा है उसमें मेरी सहभागिता गुप्त या प्रकट रूप से नहीं है। मैं राममंदिर का विरोध नही कर रहा हूंँ ,  सिर्फ मौन हूंँ। श्रीराम जन्मभूमि के संदर्भ में पुरी शंकराचार्य ने सूत्रात्मक रूप में लिखित में वक्तव्य जारी किया है कि एक ओर सत्ता का बल सुलभ ना होने पर भी महात्वाकांक्षा प्रबल , दूसरी ओर सत्ता का बल सुलभ तथा महत्त्वाकांक्षा भी प्रबल तथा तीसरी ओर केवल सुमंगल सत्य का बल है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad