Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 25, 2020

बाराद्वार पुलिस द्वारा दोहरे अंधे हत्याकांड की गुत्थी का 12 घंटे में खुलासा*


थाना बाराद्वार - मोबाइल के जरिए ग्राम मुक्ता राजा वार्ड क्रमांक 9 का निवासी दिलीप कुमार  खांडे जो  के शाम अपने मोटरसाइकिल मैं अपने साथी तिरिथ राम खाण्डे के साथ घूमने निकला था दूसरे दिन सुबह तक दोनों के घर नहीं आने पर उनके परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर बाराद्वार नाहर पार में 2 जोड़ी हवाई चप्पल वह आसपान खून जैसे धब्बे दिखाई देने की सूचना पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ मौके पर जाकर देखने पर नहरपार में छोटा नीम झाड़ के सामने सड़क किनारे दूसरी तरफ एक लोहे की राड, नीले रंग की हवाई चप्पल पड़ी थी और आसपास देखने पर खून जैसे निशान थे । परिजनों द्वारा चप्पल को देखकर दिलीप खांडे एवं पीड़ित खांडे का होना पहचानने और नीम झाड़ के नीचे घास में किसी चीज को देखकर घसीट कर नीचे नाहर के पानी में फेंकने के निशान देखने पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नाहर के एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जिसमें दिलीप खांडे एवं तिरीथ राम  खांडे का साहू शव जिसे मोटरसाइकिल में साड़ी एवं गमछा से बांधा गया था।

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर शव को छुपाने के लिए मोटरसाइकिल में बांध कर  नहर के गहरे पानी में फेंकने की शंका पर प्रार्थी नरेश कुमार खांडे की रिपोर्ट पर मौके पर बिना नंबरी मर्ग इंटीमेशन एवं अपराध क्रमांक 206/20 धारा 302,201 भादवि.  कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुभवी पुलिस अधिकारी चांपा पद्मश्री तवर को अवगत करा कर, आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।

विवेचना के दौरान कल की संदेही विजय कुमार रात्रे पिता सोना चंद रात्रे उम्र 23 वर्ष , 02. दिनेश कुमार बंसल पिता अशोक कुमार उम्र 20 वर्ष , 03. गोपाल बंसल पिता प्रदीप बंसल उम्र 19 वर्ष, 04. सरस्वती सूर्यवंशी पति स्वर्गीय श्रीलाल सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष साकिनान वार्ड क्रमांक 09 मुक्ता राजा थाना बाराद्वार को तलब कर विधिवत पृथक को  पूछताछ किया गया जो अपराध करीत करना स्वीकार कर बताएं कि दिलीप खांडे एवं तिरीथ राम खांडे दोनों को उक्त चारों लोगों को हमेशा परेशान करते रहते थे।
इस कारण आरोपियों द्वारा  षडयंत्र पूर्वक हत्या करने की योजना बनाकर बस्ती बाराद्वार की ओर जाने वाली बड़ी नहर किनारे आरोपी दिनेश व गोपाल बंसल द्वारा ताप लगाकर को रात्रि करीब 8:00 बजे बैठे थे तथा आरोपी विजय एवं उसकी प्रेमिका स्वरस्वती सूर्यवंशी अपने मोटरसाइकिल मैं नहरपार में आए थे उसि के पीछे पीछे मृतकों 1. दिलीप खांडे पिता स्व. राम खांडे उम्र 32 वर्ष, 2. तीरथ राम खांडे पिता छत्तेलाल उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 09 मुक्ताराजा के पहुंच जाने पर धारदार तलवार व राड से मारपीट कर हत्या कर दोनों के शव को मोटरसाइकिल में साड़ी तथा गमचे से बांधकर नाहर के गहरे पानी में धक्का देकर डूबा दिए ।

अपराधियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से प्रकरण में धारा 120बी भादवी0 जोड़कर  विधिवत गिरफ्तार कर न्याय एक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।


*नरेंद्र कुमार एवं लक्ष्मी महंत व बम्नीडीह ब्लॉक रिपोर्टर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad