अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- भारत महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है। देश में लगातार बढ़ रहे वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नोएडा, कोलकाता और मुम्बई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तीन नई उच्च क्षमता वाली प्रयोगशालाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस महामारी से निपटने के लिये रणनीति भी तय की जायेगी।विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन , सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और स्वास्थ्य सचिव भी मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूद रहेंगे। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सातवीं बैठक है। इस बैठक में अनलॉक-2 के अगले चरण की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने 16 और 17 जून को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी को लेकर मैराथन बैठक की थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.