संजय महादेवा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में उक्त स्थान में पहुंची जहां पर वह संदिग्ध व्यक्ति हरा टी-शर्ट काला जींस पहना हुये, अपने पास में पिट्ठू बैग रखे हुये मिला।जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा धेराबंदी करके पकड़ा गया व पुछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रताप सागर पिता किशन सागर निवासी दीनदयाल वार्ड बैलाबाजार जगदलपुर का रहने वाला बताया। गवाहों के समक्ष तलाशी के दौरान आरोपी के पिट्ठू बैग के अंदर Alprazolam Tablets
IP 0.5 mg का कुल 2 पैकेट मिला जिसमें प्रत्येक पत्ता में 80 गोली, कुल गोली 1200 नग प्रत्येक गोली 0.5 mg. कुल 600 mg जुमला कीमती 2592 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य 21 एन0डी0पीoएएस0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क0 322/2020 धारा 21 एनoडी०पी०एएस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उनिo नरेटी, उनि0 संजय वट्टी, सउनि0 विनायक सिंह ठाकुर, प्रआर०क० 1281 चोवादास गेंदले, आरक्षक कमांक 1123 गायत्री प्रसाद तारम, आर०क0 807 वैदप्रकाश देशमुख, आर०क० 1067 बबलू, आर०क० 665 शंकर चांदने सम्मिलित रहे ।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.