अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- आईएएस अधिकारी हार्दिक सतीशचंद्र शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। काडर के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी शाह वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के तौर पर कार्यरत हैं।
पीएमओ में भेजे जाने से पहले शाह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत थे। वे राजीव टोपनो की जगह यह पदभार संभालेंगे। राजीव टोपनो 1996 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनसे पहले इस पद पर IAS अफसर राजीव टोपनो तैनात थे। 1996 सलाखों के आईएएस अधिकारी टोपनो को जून में विश्व बैंक (विश्व बैंक) के कार्यकारी निदेशक (कार्यकारी निदेशक) के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। 15 अगस्त के बाद उनके वाशिंगटन जाने की उम्मीद है, जहांँ वह अपनी नई पोस्ट संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.