05 आरोपी से 21 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल जप्त
आरोपियो से जप्त मोबाईल किमती 1,84,000 रूपये
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोरोना काल मे संपत्ति संबंधी अपराध नही होने एवं अपराध घटित हो जाने पर माल मशरूका बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । कि जिस पर श्रीमति निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व श्री के ० वी ० द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के निर्देशन पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर सत्त निगाह रखी गई तथा समय समय पर काम्बिंग गस्त कर संदिग्धो को लगातार पुछताछ कि जा रही थी कि 21 नग मोबाईल सहित 05 आरोपियो को चुराई हुई मोबाईल रखने व बेचने के सम्बन्ध में पकड़ने सफलता प्राप्त हुई है । विदित हो की पिछले कुछ दिनो से बाजार , शराब दुकान , सब्जी मंडी व शहर के बाहरी क्षेत्र में लगातार मोबाईल चोरी या पाकेट मारी की शिकायत मिल रही थी मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिली की बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति मोवाईल रखकर बेचने के फिराक के घुम रहा है मौका पहूचकर उस व्यक्ति को पकडे तो नाम पता आबिद खान पिता मोहम्मद शाबिर निवासी रहमानिया चौक संत रविदास वार्ड भाटापारा का होना बताया चेक करने पर उसके कब्जे में 02 विवो , 01 रियल मी , 01 ओप्पो , 01 एमआई कंपनी का कुल 05 नग मोबाईल मिला जिसे विकास और गोलु सतनामी के द्वारा लाकर देना बताया जो कि गोलु सतनामी आदतन चोर है आविद के बतायेनुसार विकास को पकड कर पूछताछ करने पर सुरज और शोभित के द्वारा मोबाईल को चोरी करके लाकर देना बताये सुरज जोकि सब्जी मंडी में काम की आड़ में बाजार से मोबाइल चोरी करना बताये है । विकास के कब्जे से 04 नग मोबाईल बरामद किया गया है विकास के बतायेनुसार शोभित को पकडकर पूछताछ करने से गोलु सतनमी और सोम सांवरा के द्वारा शराब भट्टी के आस पास पाकेट मारी व मोबाईल चोरी करके बेचने के लिए देना बताये शोभित के कब्जे से 06 नग मोबाईल बरामद किया गया । सूरज को पकड़ने पर उसके कब्जे से 03 नग मोबाईल को बरामद किया गया तथा मोनु जैन को बाजार में मोबाइल चोरी करना बताया मोनु जैन को पकड़ने पर उसके कब्जे से 03 नग मोबाईल बरामद हुआ तथा चोरी करके आबिद खान को बेचने के लिए देना बताये इस प्रकार उक्त आरोपीगण के द्वारा चैन बनाकर घटना को अंजाम देते थे तथा 400-500 रूपये का अधीक मुनाफा मे बेचकर काम करते थे । कुल 21 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल को आरोपीगण के कब्जे से बरामद किया गया है । जो जुमला किमती 1,84,000 रू है । आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 41 ( 1-4 ) जा.फौ. / 379,411 भादवि का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में सउनि ओम साह , प्र.आर . दीन दयाल ध्रुव , बिसौहा राम साहू , युगल किशोर वर्मा , आर , श्रीचंद धुव , भारत भूषण पठारी , प्रमोद पटेल , चंद्रशेखर खुटे , कमल किशोर साह , युगल किशोर ध्रुव , म.आर. सुनीति निषाद का विशेष योगदान रहा है ।
CNI NEWS के लिए भाटापारा से मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.