बेमेतरा छत्तीसगढ़ ।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा,गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 10.08.2020 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि बांधा पार ग्राम झाल में कुछ लोग आम जगह पर रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां कुछ जुआडियान पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 01 प्रकरण में 14 जुआडियानो 1. राजेश साहू उम्र 40 साल 2. महोदव साहू उम्र 40 साल 3. जगदीश साहू उम्र 40 साल 4. संतूराम साहू उम्र 42 साल 5. फागूराम साहू उम्र 42 साल 6. विनोद साहू उम्र 28 साल 7. झुला साहू उम्र 45 साल साकिनान झाल 8. रानू साहू उम्र 32 साल 9. राजू साहू उम्र 30 साल साकिन बोडतरा 10. बिंदाराम साहू उम्र 40 साल 11. आशाराम साहू उम्र 36 साल साकिन झाल 12. लोमश बघेल उम्र 21 साल साकिन नवलपुर 13. गौकरण साहू उम्र 30 साल साकिन झाल 14. रामभरोसा साहू उम्र 35 साल साकिन खाम्हीभाठ थाना नवागढ जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 12,050/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, प्र. आर. सुरेश सिंह राजपूत, सुशील वैष्णव, पवन सिंह, आरक्षक पूना सिंह, ओमकार निर्मलकर, चुरावनपाल, जगतारण नारंग, छत्रपाल डहरिया, रविकांत चंद्रवंशी, अमीत यादव, खुलेश्वर गायकवाड एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
बेमेतरा छत्तीसगढ़ से देव यादव की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.