लोरमी
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
- उचित मूल्य दुकान संचालक दारा अगस्त 2020 का अतिरिक्त चावल का किया गया गमन ,
VI_ मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूरजपुरा में सफुरा माता स्व सहायता समूह के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान चलाया जाता है ,लेकिन वहीं के ग्रामीणों का कहना हैं कि दुकान संचालक रेखचंन्द खुटे एवं देवप्रसाद खुटे के द्वारा अगस्त माह का बढ़ा हुआ बोनस चावल लगभग 300 राशनकार्ड धारी का नही दिया हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा बोनस चावल का जानकारी नही होने की बाते सामने आ रही हैं, जिसके कारण दुकान संचालक सफुरा माता स्व. सहायता समूह के द्वारा अगस्त 2020 का बोनस चावल गमन कर दिया गया, इसके साथ अमलीडिह के ग्रामीणों का कहना है कि 3-4 माह से ग्राम पंचायत सूरजपुरा के द्वारा उचित मूल्य दुकान चलाया जा रहा था तब हमारे ग्राम अमलीडिह में नही जाने के इस्थिति में रहने वाले ग्रामीणों को पंचायत के द्वारा घर जाकर चावल दिया जाता था और चावल में किसी प्रकार के कोई हेराफेरी नही होता था लेकिन फिर सफुरा माता स्व. सहायता समूह को उचित मूल्य दुकान चलाने के अनूमती देने से हमारे अगस्त माह का बोनस चावल गमन कर दिया गया ,जिसको लेकर
ग्राम पंचायत सूरजपुरा को चावल बाटने का अनूमती दिलाने एवं सफुरा माता स्व. सहायता समूह का पोल खोलते ग्रामीणों के द्वारा लोरमी अनुविभागीय अधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा विज्ञापन सौंपा गया ।
बाईट - टेकसिग,
बाईठ- कगला सतरे
बाईट- नरायणसिह बर्मन
सी एन आई न्यूज के लिये मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.