27/08/2020 को *भारतीय युवा कांग्रेस* के *राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला* ने पूर्व मुख्यमंत्री *रमन सिंह* सहित सभी भाजपा नेताओं पर छत्तीसगढ़ के *मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल* जी से ईर्ष्या करने का आरोप लगाया है
*संजीव शुक्ला* ने कहा कि विगत दिनों *भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय* द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश को सबसे साफ प्रदेश घोषित किया गया जो की पूरे छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए गर्व और खुशी की बात है परंतु भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह सहित भाजपा के सांसद और विधयकों ने छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल में आये इस खिताब का न ही स्वागत किया न ही कोई खुशी जताई और न ही कोई बधाई शुभकामनाएं संदेश अपनी तरफ से जारी किया ,ये इस बात को प्रमाणित करता है कि ये लोग प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री *भुपेश बघेल* जी से व्यक्तिगत ईर्ष्या रखते हैं|
*संजीव शुक्ला* ने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से *रमन सिंह* जी 15 साल मुख्यमंत्री बने आज जब छत्तीसगढ़ महतारी की गोद मे यह खिताब भारत सरकार द्वारा आया है तो इन लोगों ने कोई बधाई अखबारों में या आपने शोशल मीडिया के माध्यम से क्यों जारी नही किये
क्या भाजपा नेताओं के मन मे छत्तीसगढ़ महतारी के लिए कोई प्रेम और आदर का भाव नही है??
*राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला* ने भाजपा नेताओं समेत *पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह* जी से प्रश्न किया है कि इन लोगों को समस्या भुपेश बघेल जी से है या समस्या इस बात से है कि श्री भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ उन्नत्ति और प्रगति कर रहा है.???
*संजीव शुक्ला* ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अपने इस कृत्य के लिए रमन सिंह जी और भाजपा के समस्त विधायक सांसदों को छत्तीसगढ़ से माफी मांगते हुए तत्काल प्रभाव से बधाई संदेश जारी करें।
*संजीव शुक्ला*
राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.