छत्तीसगढ़
विधायक देवव्रत सिंह के प्रयासों से पैलीमेटा एवं मंडला सब स्टेशनो में 3.15 MVA के पावर ट्रांसफार्मर को उन्नत कर 5.0 MVA के पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने की हुई स्वीकृति* ....
साल्हेवारा । खैरागढ़ विधानसभा के अंतर्गत बिजली की समस्या को दूरस्थ करने हेतु विधायक श्री देवव्रत सिंह जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर चर्चा की थी। इस मुलाकात के दौरान विधायक श्री देवव्रत सिंह जी ने पैलीमेटा एवं मंडल के विद्युत सब स्टेशनों के 3.15 MVA के पावर ट्रांसफॉर्मर को उन्नत कर 5.0 MVA के पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने हेतु प्रस्ताव दिया था, जिसकी स्वीकृति लागत एक करोड़ हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल श्री सुब्रत साहू जी को निर्देशित किया था। जिसे राज्य शासन द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पैलीमेटा सब स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर के उन्नत होने से ग्राम पैलीमेटा, गर्रा, भण्डारपुर, अचनाकपुर, ठाकुरटोला, मोहगांव, दरबानटोला, जंगलपुर समेत लगभग 35 गॉवों की विद्युत व्यवस्था दूरस्थ होगी। वहीं मंडला सब स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर के उन्नत होने से ग्राम मण्डला, खैरबना, डोकराभाठा, पसलखैरा, मलुद समेत लगभग 25 ग्रामों के विद्युत समस्या लो वोल्टेज ओवर लोड से निदान मिलेगा।
इस स्वीकृति हेतु विधायक श्री देवव्रत सिंह जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है।यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि साल्हेवारा लक्ष्मण विश्वरकर्मा ने दी।।
सी एन आई न्यूज के लिये
दिलीप शुक्ला के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.