"""आरती करने, झंडे लगाने,रामचन्द्र जी के गीत गाने व दिप जलाने की अपील की"""
ज्ञात हो की आगामी 5 अगस्त को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास का निर्णय लिए गया है जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी शिलान्यास की ईंट रखने हेतु जाने वाले है। भारत वर्ष में काफी लंबे समय के संघर्ष व इंतजार के बाद हिन्दू समाज को यह उपहार मिला है । भाजयुमो के जिलाध्यक्ष महंत ने इस अवसर पर कहा कि श्रीराम भारत वर्ष के कण कण में बसे है। श्रीराम हिंदुस्तान की आत्मा है इसलिए सभी को राजनीतिक सीमाओं से बाहर आकर एक हिंदुस्तानी होने के नाते इस दिवस को बड़े महोत्सव के रुप में मनाने की अपील की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो संदेश के माध्यम से सभी देशवासियों से कहा है कि लंबे संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप हमको यह अवसर मिला है इसलिए यह दिन इतिहास में अमर हो ऐसा हमें प्रयास करना है।5 अगस्त को 11 बजे मंदिरों में आरती करने, घरो में भगवा ध्वज लगाने, रामकथा का पाठ करने के साथ ही सायं 7 बजे घरो के सामने दिप जलाने व आतिशबाजी करने, मिठाइयाँ बांटने का आग्रह लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए करने की अपील की गई है।

साथ ही मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिनग , व ज्यादा भीड़ न करते हुए इसे एक त्यौहार के रूप मनाने का आग्रह किया गया है। ज्ञात ही कि अलग अलग व्यक्तियों व धार्मिक संगठनों द्वारा भी इस दिवस को एक एतिहासिक बनाने की अपील की जा रही है जिससे पूरा हिंदुस्तान एक सूत्र में पिरोया हुआ लगे।
*लक्ष्मी महंत ब्लॉक रिपोर्टर*
*जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.