महेन्द्र शर्मा बंटी डोंगरगढ रिपोर्टर
5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है जो सपना हमारे पूर्वजों, हमारे महापुरुषों व हमने देखा था । वह 5 अगस्त दिन बुधवार को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के हाथों साकार होने जा रहा है।
भगवान श्री राम हम हिन्दुओ की आत्मा हैं, इसलिए आप सभी से विनम्र अपील है कि राजनीतिक सीमाओं से बाहर आकर एक हिन्दुस्तानी होने के नाते इस दिवस को एक बड़े महोत्सव के रूप मे मनायें ।
आईये हम सब मिलकर अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के पावन अवसर पर दीपोत्सव मनायें ।
दिपावली तो हमारे जीवन में हर साल आती है किन्तु 5 अगस्त का दिन हमारे जीवन मे लगभग 500 साल के लंबे संघर्ष के पश्चात आ रहा है । आईये हम सभी मिलकर 5 अगस्त को अपने घरों व प्रतिष्ठानों को दिये की रौशनी से ऐसा जगमगा दें कि यह दिवस एक ऐतिहासिक पल बन जाये ।
अनिल पांडेय डोंगरगढ
9329093979
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.