जिले के चरवाहों सहित ग्रामीणों ने सुनी लोकवाणी,
मुख्यमंत्री बघेल के मासिक रेडियो वार्ता कार्यक्रम न्याय योजनाओं पर आधारित लोकवाणी की 9 वीं कड़ी का प्रसारण आज रेडियो सहित विभिन्न टी व्ही चैनलों के द्वारा प्रसारण किया गया। जांजगीर-चांपा जिले में बहुत ही उत्साह के साथ लोकवाणी कार्यक्रम सुना गया। बलौदा विकासखंड के ग्राम जर्वेे ‘च‘ में चरवाहा सर्वश्री शिवप्रसाद, अमृत लाल, चंदन यादव, ग्रामीण देवीराम, तीजराम, उदल सिंह, शांतिलाल ने गौठान परिसर पर लोकवाणी कार्यक्रम का श्रवण किया। श्रोताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों और ग्रामीणों के ब्यापक आर्थिक हित में संचालित राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की प्रशंसा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया ।
मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अगस्त क्रांति के महत्व को याद करते हुए लोकवाणी कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य से भारत को स्वतंत्रता दिलाना ही भारतीयों के लिए पहला न्याय था। आजादी के बाद सरकार द्वारा लोगों को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। बघेल ने कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण विश्व में आयी आर्थिक मंदी से छत्तीसगढ़ मुक्त रहा है। इस दौरान लोगों को आर्थिक समस्या से दूर रखने के लिए गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी न्याय योजना की प्रमुख भूमिका रही है। इन योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातो में सीधे राशि का हस्तांतरण किया गया। जिससे लोगों की आर्थिक समस्या का समाधान हुआ। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को राजीव गांधी न्याय योजना की दूसरी किस्त का भुगतान किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।
उन्होंने श्रोताओं के विचार सुनने के बाद कहा कि धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से गोबर का महत्वपूर्ण स्थान है । जिसे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रतिपादित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेती किसानी में गोबर से तैयार जैविक खाद का कोई विकल्प नहीं है। इस योजना से पशुपालकों को गोबर से नगदी आमदनी प्राप्त होने लगी है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसानों की न्यूनतम आय सुनिश्चित हो, यही सही न्याय हैं। इस कार्य को छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर ढंग से करने का प्रयास कर रही है। समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने, अन्याय की जंजीरों से मुक्त करने, कानूनी प्रावधानों को लागू करने छत्तीसगढ़ सरकार सकारात्मक पहल कर रही है।
*लक्ष्मी महंत जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.