डोंगरगढ़ महेंद्र शर्मा बंटी- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हुए। इस अवसर पर डोंगरगढ़ जनपद के कान्फ्रेंस हाल में ब्लॉक के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण भी मुख्यमंत्री से जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से बातें कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कार्यकर्ताओं का नाम लेते हुए चर्चा की। जिससे कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके लंबे जीवन उज्जवल भविष्य और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मां बम्लेश्वरी मंदिर में किए गए पूजा अर्चना के संबंध में भी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने कहा की माता जी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हम सभी कोरौना काल के इस विकट परिस्थिति से निकलकर छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर तेजी अग्रसर करेंगे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय संजीव गोमास्ता कमलेश वर्मा नपा अध्यक्ष सुदेश मेश्राम उमा महेश वर्मा नरेंद्र वर्मा संध्या देशपांडे प्रभा साहू संजय श्रीवास्तव रिमी भाटिया नलिनी मेश्राम ममता शिंदे ललिता साखरे किरण मेश्राम आमना बेगम किरण देउडकर प्रदीप शर्मा रूपचंद खोबरागडे जितेंद्र भाटिया संदीप गहरवार हरीश भंडारी किशन वैष्णव इंद्रपाल राजा आबिद खान शेखर सोनी अजय सहारे शिशुपाल भारती रमेश साहू राजू सेन अजय अग्रवाल सुरेश सिन्हा नेतराम साहू मनोज साहू बलदेव यादव राहुल यादव मनोहर कंडरा दुर्गेश वर्मा नरेश करसे दिनेतू जांगड़े श्याम साय टांडेकर टीकम सिन्हा रवि वाघमारे सनी भाटिया अमन बंसोड निक्की लारोकर नीतू लारोकर करण वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।
डोंगरगढ़ महेंद्र शर्मा बंटी- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हुए। इस अवसर पर डोंगरगढ़ जनपद के कान्फ्रेंस हाल में ब्लॉक के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण भी मुख्यमंत्री से जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से बातें कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कार्यकर्ताओं का नाम लेते हुए चर्चा की। जिससे कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके लंबे जीवन उज्जवल भविष्य और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मां बम्लेश्वरी मंदिर में किए गए पूजा अर्चना के संबंध में भी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने कहा की माता जी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हम सभी कोरौना काल के इस विकट परिस्थिति से निकलकर छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर तेजी अग्रसर करेंगे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय संजीव गोमास्ता कमलेश वर्मा नपा अध्यक्ष सुदेश मेश्राम उमा महेश वर्मा नरेंद्र वर्मा संध्या देशपांडे प्रभा साहू संजय श्रीवास्तव रिमी भाटिया नलिनी मेश्राम ममता शिंदे ललिता साखरे किरण मेश्राम आमना बेगम किरण देउडकर प्रदीप शर्मा रूपचंद खोबरागडे जितेंद्र भाटिया संदीप गहरवार हरीश भंडारी किशन वैष्णव इंद्रपाल राजा आबिद खान शेखर सोनी अजय सहारे शिशुपाल भारती रमेश साहू राजू सेन अजय अग्रवाल सुरेश सिन्हा नेतराम साहू मनोज साहू बलदेव यादव राहुल यादव मनोहर कंडरा दुर्गेश वर्मा नरेश करसे दिनेतू जांगड़े श्याम साय टांडेकर टीकम सिन्हा रवि वाघमारे सनी भाटिया अमन बंसोड निक्की लारोकर नीतू लारोकर करण वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.