मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
चाम्पा -- नगर के हृदयस्थल सदरबाजार स्थित बम वाला के नाम से प्रसिद्ध शब्बीर के दुकान नेशनल सायकिल स्टोर जहाँ रंग ,पेन्ट ,हार्डवेयर की पूरी दुकान एवं मकान चार मंजिल इमारत में कल देर शाम अचानक आग लग गयी। देर रात एक डेढ़ बजे आग से काबू पाया गया। इस संबंध में जानकारी लेने पहुँचे हमारे सीएनआई के जाँजगीर चाँपा रिपोर्टर मोहन द्विवेदी को सायकिल दुकान संचालक शब्बीर ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी। धुआँ निकलने की जगह ना होने के कारण यह भयानक रूप ले ली। मोहल्ले एवं शहरवासियों ने अपने अपने स्तर पर तत्काल आग बुझाने में मदद की। करीब आधे घंटे बाद तीन फायर ब्रिगेड पहुँची। ऊपर गोदाम में रखा सामान पूरा जलकर खाक हो गया है जिसका मलबा अभी तक निकाला जा रहा है। घर में कही से धुआंँ निकलने का रास्ता नहीं था इसलिये दीवार को दो तीन जगह से तोड़कर हवा धुआं निकलने का रास्ता बनाया गया उसके बाद जाकर आग पर दमकल के कर्मचारीयोजना द्वारा काबू पाया। बारी बारी से उनको पानी लेने जाना पड़ रहा था इस कारण से रात्रि लगभग एक डेढ़ बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी से हुये नुकसान के बारे में दुकान संचालक कुछ अंदाजा नही बता सका। उन्होंने कहा कि अभी इस आगजनी की रिपोर्ट दर्ज नही करायी गयी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.