नरेंद्र कुमार के साथ लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट
जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
खराब रोड के कारण ट्रेलर ड्राइवर झेल रहे तकलीफ परेशानी की मार
आये दिन लगता है 4 किलोमीटर जाम
आपको बतादे चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा रोड से बेरियल चौक तक नो एंट्री रोड है इस रोड पर बड़े-बड़े भीमकाय वाहन चलते हैं जो रात्रि 9 बजे से 6 बजे सुबह तक नो एंट्री खुला रहता है इस दौरान बड़ी-बड़ी भीमकाय वाहन इस रोड पर चलते हैं बड़ी गाड़ी चलने की वजह से रोड के परखच्चे उड़ गए हैं जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चले हैं तो वहीं कोरबा रोड से कटकर शहर तरफ आने वाले सड़क पुरी तरह तहस-नहस हो चुका है जिसके कारण आये दिन गाड़ी फसा रहता है और घंटो भर तीन चार किलोमीटर लंबी जाम लगा रहता है
गाड़ी फंसने के कारण अन्य गाड़ी वाले जाम लगने के कारण उनका खामियाजा भुगते नजर आते है वही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं टेलर चालक जाम हटने की इंतजार में आंसू बहाते नजर आते हैं यह रोड की इतिहास सरकारी अधिकारी को कितने बार अवगत करा चुके हैं लेकिन जमीन विवादित होने के कारण यह रोड का दुर्दशा सुर्खियों पर रहता है
बाइट टेलर चालक
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.