छत्तीसगढ़
हत्या को सड़क हादसा का रूप देने सड़क पर लेटा दिया लाश - खुद घायल होने का किया नाटक
गुण्डरदेही । 22 अगस्त सुबह उतई थाना को सुचना मिली की अंडा थाना क्षेत्र के चिरपोटी मार्ग मे दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गए है जिनमे से एक व्यक्ति महिपाल चंद्राकर की मृत्यु हो गई है वही उनके साथी लक्ष्मण चंद्राकर घायल है। सूचना की जानकारी मिलते ही उतई पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मर्ग कायम कर अंडा थाना को सूचित किया गया। जिस पर थाना अंडा ने इंटिमेशन कायम करके शव की पंचनामा कार्यवाही की गई फोरेंशिक एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिपाल चंद्राकर का हत्या करना पाया गया जिस पर धारा 302 के तहत आरोपी लक्ष्मण चंद्राकर पिता द्वारिका चंद्राकर उम्र 26 साल ग्राम ओटेबंध को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया वही दुसरा आरोपी शुभम फरार था । घटना स्थल गुण्डरदेही थाना क्षेत्र होने के कारण डायरी थाना गुण्डरदेही को प्राप्त हुई उसके बाद गुण्डरदेही पुलिस ने सहयोगी फरार आरोपी शुभम चंद्राकर पिता चाणक्य चंद्राकर उम्र 25 वर्ष ओटेबंध को गुण्डरदेही बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
( ये है हत्या का कारण )
बता दें कि महिपाल चंद्राकर अपने घर मे दोनों आरोपी के साथ शराब पार्टी कर रहे थे इस दौरान महिपाल चंद्राकर ने अपनी पत्नी के साथ अपने दोस्त के अवैध संबंध के शक में विवाद शुरु कर दिया जिसके बाद बात इतनी बढ़ी कि दोनों आरोपियों ने मिलकर पत्थर से महिपाल चंद्राकर का सिर कुचल दिया और फिर इस हत्या को हादसा का रूप देने लाश को मोटरसाइकल में बैठाकर ग्राम चिरपोटी के सड़क पर लेटा कर ऐसा बताने लगे कि एक्सीडेंट हुआ था और हम लोग भी घायल हुए थे। मगर पुलिस जांच में मामला उजागर हो गया और हत्या का मामला जल्द सामने आ गया ।
सी एन आई न्यूज के लिये गुण्डरदेही से भानू साहू के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.