मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
जाँजगीर -- छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरूवा , गरूवा , घुरूवा , बारी के संवर्धन एवं संरक्षण कर किसानों को आर्थिक रूप में आत्मनिर्भरता लाने के लिये अनेक योजनाओं को अमल किया जा रहा है। जिसमें किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना आदि योजनाओं के बारे में आज ग्राम पहन्दा वि० ख० कसडोल जिला बलौदाबाजार (छ ग) के गोठान में गोठान समिति के सदस्यों, महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों को कृषि विकास अधिकारी श्री पी० के० धृतलहरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चैतन्य द्विवेदी द्वारा वर्मी कम्पोस्ट , मशरूम खेती , नाडेप टाँका उद्यानिकी आदि के बारे में जानकारी देते हुये उनसे होने वाले लाभ को गिनाया। जिससे किसानों को आर्थिक रूप से फायदा हो। इस प्रशिक्षण में कृषक-दामोदर , राजकुमार(पंच) जैराम,निर्मल,भागवत,खोलबहरा,बद्री , अन्जोरी लाल,सम्मेलाल,मोहन , रघुनाथ , नाथुल आदि कृषक उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.