मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
चाम्पा -- नगर के हृदयस्थल सदरबाजार स्थित बम वाला के नाम से प्रसिद्ध शब्बीर के दुकान नेशनल सायकिल स्टोर जहाँ रंग ,पेन्ट ,हार्डवेयर की पूरी दुकान एवं मकान चार मंजिल इमारत में निचली भाग दुकान उसके ऊपर गोदाम एवं उपर मंजिल मे निवास है। इस चारमंजिला इमारत में अभी देर शाम एकाएक भयंकर आग लग गयी। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड नही पहुँच पाया था। मोहल्लेवासियों के सहयोग से आग पर पानी डालते हुये आग से बचाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया गया तो इस इमारत के बगल में स्थित स्व० श्याम शर्मा के घर में भी आगजनी का प्रभाव पड़ने की आशंका है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.