सकरी थाना अंतर्गत उसलापुर छेत्र में महिला की लाश बंद कमरे में मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक चंदना डडसेना मुंगेली जिले के सरगांव में चुंचुनिया गांव में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी। उनके पति विजय डड़सेना की हत्या के बाद उन्हें अनुकंपा नियुक्ति में सरकारी नौकरी हासिल हुई थी। तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सकरी पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच चुकी है जिन्हें संदेह है कि महिला की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि चंदना की हत्या गला घोट कर की गई है, चंदना के मुंह और गले को दबाने के निशान पुलिस को मिले हैं। महिला के शरीर पर चोट के भी कुछ निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है हालांकि पुलिस के पास कोई खास जानकारी महिला की हत्या को लेकर फिलहाल नहीं है।
बाइट--सुरेंद्र यादव टीआई सकरी थाना
सी एन आई न्यूज के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.