वही जयराम पटेल के कच्चा मकान मे लबालब पानी भर गया जिसके घर पहुंचकर देखते ही युवा नेता भैया खम्हन ताम्रकार ने वहां उपस्थित सरपंच को आग्रह किया कि राजाराम पटेल के परिवार को सामुदायिक भवन मे रहने की व़्यवस्था करवाए , तत्काल सरपंच इमरान खान ने सामुदायिक भवन मे रहने की व्यवस्था पीडित परिवार के लिए किया।
वही भुरभुसी मे भी अनेक गलियो मे भरे पानी के निकासी एवं घरो मे भरे पानी को बाहर निकलवाने हेतु सरपंच को आग्रह किये।।साथ मे महामंत्री दुजे वर्मा, भानु साहु, उपसरपंच डोंगरू साहु, लिकेश साहु ,लोमस रजक, तुका राम निर्मलकर, शिव पटेल, सरपंच इमरान खान, चांदे पटेल, पिनेश देवांगन अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.