अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर ( नवागढ़) -- पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारुल माथुर के द्वारा अवैध शराब जुआ , सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने के.आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के दिशा निंदेशन एवं एसडीओपी जांजगीर श्री जितेंद्र चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन मे मुखबीर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी (1)जगदीश कश्यप पिता मनहरण कश्यप उम्र 26साल सा सलखन थाना शिवरीनरायण (2)कृष्णा कुमार पिता हीरालाल महुआ शराब(कीमती 1500 रू.) को जप्त किया गया एवं अपराध मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमाँक सी०जी० 11 AU - 0432 को समक्ष गवाह जप्त कर अपराध क्रमाँक 218/20 धारा34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमाँड पर भेजा गया। इस कार्यवाही मे प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक परमेश्वर तिलकवार थाना प्रभारी नवागढ के मार्गदर्शन मे सुशील बड़ा , रामसरकार कश्यप , लच्क्षीराम खुटे का योगदान सराहनीय रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.